माइक्रोसोफ्ट के बिंग सर्च इंजिन की टीम ने दावा किया है प्रति सेंकड हजारों की संख्या में वेबपन्ने इंटरनेट पर जोड़े जा रहे हैं और अब उनकी संख्या जनसंख्या से भी कहीं अधिक हो गई है.
दुनिया की जनसंख्या भले ही अरबों में हो लेकिन यदि ओनलाइन वेबपन्नों की बात की जाए तो उनकी संख्या लोगों की कुल संख्या से भी अधिक हो गई है. माइक्रोसोफ्ट के बिंग सर्च इंजिन की टीम ने दावा किया है प्रति सेंकड हजारों की संख्या में वेबपन्ने इंटरनेट पर जोड़े जा रहे हैं और अब उनकी संख्या जनसंख्या से भी कहीं अधिक हो गई है.
कुछ मजेदार तथ्य:
- एक अनुमान के अनुसार दुनिया में लोगों की आबादी 6.7 अरब के आसपास है. जबकि ओनलाइन वेबपन्नों की संख्या इतनी अधिक है कि प्रतिव्यक्ति 150 वेबपन्नों का अनुपात बनाया जा सकता है.
- यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
- आज दुनिया के करीब 1.4 अरब लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं
- इंटरनेट का उपयोग करने के मामले में चीन के लोग बाजी मार जाते हैं. वहाँ के करीब 33 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं
- इंटरनेट का उपयोग करने वाले शीर्ष 5 देश हैं – चीन, अमेरिका, जापान, भारत और ब्राज़िल.
- भारत के मात्र 7% लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं.
सौजन्य से:तरकस