विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से संकलित रोचक जानकारियाँ

शनिवार, 18 मई 2013

दुनिया की जनसंख्या और वेबपन्ने



माइक्रोसोफ्ट के बिंग सर्च इंजिन की टीम ने दावा किया है प्रति सेंकड हजारों की संख्या में वेबपन्ने इंटरनेट पर जोड़े जा रहे हैं और अब उनकी संख्या जनसंख्या से भी कहीं अधिक हो गई है.


दुनिया की जनसंख्या भले ही अरबों में हो लेकिन यदि ओनलाइन वेबपन्नों की बात की जाए तो उनकी संख्या लोगों की कुल संख्या से भी अधिक हो गई है. माइक्रोसोफ्ट के बिंग सर्च इंजिन की टीम ने दावा किया है प्रति सेंकड हजारों की संख्या में वेबपन्ने इंटरनेट पर जोड़े जा रहे हैं और अब उनकी संख्या जनसंख्या से भी कहीं अधिक हो गई है.
कुछ मजेदार तथ्य:

  • एक अनुमान के अनुसार दुनिया में लोगों की आबादी 6.7 अरब के आसपास है. जबकि ओनलाइन वेबपन्नों की संख्या इतनी अधिक है कि प्रतिव्यक्ति 150 वेबपन्नों का अनुपात बनाया जा सकता है.
  • यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
  • आज दुनिया के करीब 1.4 अरब लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं
  • इंटरनेट का उपयोग करने के मामले में चीन के लोग बाजी मार जाते हैं. वहाँ के करीब 33 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं
  • इंटरनेट का उपयोग करने वाले शीर्ष 5 देश हैं – चीन, अमेरिका, जापान, भारत और ब्राज़िल.
  • भारत के मात्र 7% लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं. 
सौजन्य से:तरकस
Share:
Name:
E-mail Address: *
Message: *

Definition List

Unordered List

Support

Online Readers: