विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से संकलित रोचक जानकारियाँ

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

कहाँ गए ए, बी, सी


मजेदार ज्ञान विज्ञानं से सम्बंधित मेरे नए ब्लॉग पर आपका स्वागत है.


किसी संख्या को शब्दों में लिखना आपको जरूर आता होगा। अँग्रेजी में वन-टू-थ्री- फोर की स्पेलिंग भी आपने कई बार लिखी होगी।

अंकों की स्पेलिंग के साथ कुछ बहुत मजेदार तथ्य जुड़े हैं। आप सोच रहे होंगे, कि स्पेलिंग के साथ क्या मजेदार तथ्य हो सकता है?

 क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि 1 से लेकर 99 की स्पेलिंग में a, b, c और d चारों नहीं होते हैं।


1 से लेकर 999 की स्पेलिंग में a, b और c का प्रयोग एक बार भी नहीं होता है।

1 से लेकर 999, 999, 999 तक की स्पेलिंग में b और c एक बार भी नहीं आते है।

आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि यदि हम पूरी गिनती की स्पेलिंग लिखे तब भी पूरी गिनती में कहीं भी c का प्रयोग नहीं होगा।

Share:
Name:
E-mail Address: *
Message: *

Definition List

Unordered List

Support

Online Readers: